CSK vs GT Final: IPL Prize Money Details
आईपीएल 2023 का शानदार फाइनल मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के मैदान में खेला जाएगा, जो की धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा, धोनी के टीम ने क्वालिफायर 1 में गुजरात टाइटंस को हाराकर फाइनल में पहुंची थी,
जबकि गुजरात टाइटंस को हार के बाद एक और मौका दिया गया था, बता दे की जो भी टीमें टॉप 2 में रहती है उसे 2 मौका मिलता है, गुजरात ने अपनी पिछला मैच मुंबई इंडियंस को 62 रनो से हारा कर फाइनल में पहुंची थी, दोनो टीमों के बल्लेबाज काफी फॉर्म में चल रहे है, एक तरफ शुभमन गिल तो दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड, ऐसे में आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है तो आइए जानते है किसको कितना पैसा मिलता है।
आईपीएल फाइनल जीतने वाले टीम को कितना पैसा मिलता है।
आईपीएल फाइनल जीतने वाले टीम को 20 करोड़ दिया जाता है, और हारने वाली टीम को भी 13 करोड़ मिलता है, यही नहीं बल्कि प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीम को भी पैसा मिलता है, यानी साफ लफ्जो में बताए तो मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जिएंट्स को भी 7-7 करोड़ दिया जाएगा, जबकि आईपीएल में जितना पैसा मिलता है शायद ही कीसी लीग में इतना पैसा मिलता होगा,
Orange Cap जीतने वाले खिलाड़ी को कितने पैसे मिलते है (Orange Cap Price in IPL)
आईपीएल 2023 में जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा यानी जिसके नाम ऑरेंज कैप रहेगा उसे 15 लाख दिए जायेंगे, जबकि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम इंडियन बल्लेबाज शुभमन गिल का है, जो की उन्होने अभी तक जबसे ज्यादा रन बनाए है, गिल ने अब तक 16 मैचों में 851 रन बना चुके है,
पर्पल कैप वाले को कितना पैसा मिलेगा (Purple Cap Price in IPL)
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज यानी Purple Cap Holder को 15 लाख दिया जाता है, जो की आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी लिए है शमी ने अब तक 28 विकेट ले चूके है वही दूसरे नंबर पे गुजरात टाइटंस के ही राशिद खान है जो की 27 विकेट लिए है इन दोनो मे जो भी फाइनल में बाजी मरेगा उसे 15 लाख मिलेंगे।
Most Valuable Player in IPL 2023
आईपीएल 2023 में मोस्ट वैल्युएबल बनने वाले प्लेयर को 12 लाख दिया जाता है, राजस्थान के यशस्वी जैसवाल 320.5 points लेकर नंबर 1 पे है, और दूसरे नंबर पे राशिद खान है। राशिद खान को भी 320.5 Points मिला है।
Emerging Player of IPL 2023
आईपीएल 2023 में जो भी खिलाड़ी Emerging Player बनेगा उसे 20 लाख रुपया दिया जाएगा, इस लिस्ट में राजस्थान के यशस्वी जैसवाल नंबर 1 पे है, जैसवाल ने 625 रन बनाए है, तो वही दूसरे नंबर पे केकेआर के रिंकू सिंह है, रिंकु ने 474 रन बनाए है।
Super Striker in IPL 2023
आईपीएल 2023 में Super Striker बनने वाले खिलाड़ी को 15 लाख मिलेगा, जबकि इस लिस्ट में नंबर 1 पे है राशिद खान, राशिद खान 15 मैच में 7 पारी खेले है जिसमे उन्होंने 223.11 Strike Rate से 125 रन बनाए है, वही दूसरे नंबर पे धोनी है, धोनी ने 11 पारी में 185.71 के Strike Rate से 104 रन बनाए है