CSK vs GT Final 2023: रविंद्र जडेजा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर, आईपीएल 2023 का चैंपियन बन चुकी है, और इसके साथ ही आईपीएल इतिहास में 5वी बार जीती ट्रॉफी, और इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है, बता दे की मुंबई इंडियंस ने भी 5 ट्रॉफी जीत चुकी है
CSK vs GT Final Highlights:
आईपीएल का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के मैदान में, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमे चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, हालाकि बारिश का आशंका था इस लिए धोनी ने ऐसा किया, जबकि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया था,
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली, और 47 गेंदों में ताबातोड़ 96 रन बनाए, हालाकि शतक से मात्र 4 रनो से चूक गए, वही साहा ने 39 गेंद पे 54 रन बनाए, और गिल 20 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि गुजरात को आज गिल से ही ज्यादा उमीदे थी, जबकि गिल का शुरू में ही एक कैच ड्रॉप हो गया था, फिर भी कुछ खास नहीं कर पाए, वही चेन्नई के लिए पाठीराना 2 विकेट लिए, जडेजा और दीपक चहर एक एक विकेट लिए।
चेन्नई गुजरात को हराकर 5वी बार बनी चैम्पियन
चेन्नई सुपर किंग 5वी बार बनी चैम्पियन, 215 रनो का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स, 5 विकेट से फाइनल मैच जीत ली, गुजरात ने अभी 3 गेंद ही फेकी थी, जबतक बारीश ने मैच में खलल डाल दिया जिसके वजह से ढाई घंटे तक मैच रुका रहा, उसके बाद दुबारा 12:10 से मैच शुरू हुआ,
लेकिन बारिश के वजह से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनो का लक्ष दिया गया, चेन्नई ने शुरुआत अच्छी की और 6 ओवर में 72 रन बना दिए, चेन्नई के लिए कन्वे 25 गेंदों में 47 रन बनाए, शिवम दुबे 32 और गायकवाड 26 रन बनाए, जबकि अखरी में रायडू और रविंद्र जडेजा ने अच्छी पारी खेली जिसके वजह से चेन्नई गुजरात को हराकर 5वी बार बनी चैम्पियन।
CSK vs GT Last Over Drama
रविंद्र जडेजा बने चेन्नई सुपर किंग्स का हीरो, चेन्नई को जीत के लिए अखरी 2 ओवर में 21 रन चाहिए था, 14वा ओवर में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और मात्र 8 रन दिए उसके बाद अखरी ओवर में 13 रन चाहिए था, और सामने मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए, और शुरू के 4 गेंदों में मात्र 3 रन दिए, अब अखरी के 2 गेंदों में चेन्नई को चैंपियन बनने के लिए 10 रन चाहिए था, जबकि 5वी गेंद में रविन्द्र जडेजा ने छक्का जड़ दिया जिसके बाद अखरी गेंद पे 4 रन चाहिए था, और इस गेंद पे शानदार चौक्का लगा दिया,
इस चौके के साथ चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। और इस जीत का हीरो बने रविंद्र जडेजा। तो दोस्तो आपको क्या लगता है चेन्नई के जीत का कारण किया है, कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे।
IPL me sabse jyada six kiske hai
गम्भीर के पोस्ट पे भड़के कोहली के फैंस
CSK vs GT की प्लेइंग 11
Chennai Super Kings Playing 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
Gujarat Titans Playing 11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी