WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया बाहर | तो कोहली फैंस ने कहा रोहित जलता है और नहीं चाहता कोहली 100 शतक लगाए।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया बाहर, India vs Bangladesh, भारत बनाम बांग्लादेश, विराट कोहली के टोटल शतक, Rohit Sharma, Ravindra Jadeja, Final Asia Cup 2023, Ban बनाम ind, IND vs BAN

India vs Bangladesh : एशिया कप 2023 के सुपर 4 का आखरी मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी की, इस मैच में मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा ने वनडे में डेब्यू किया, जबकि तिलक वर्मा IPL 2023 में मुंबई के लिए शानदार पारी खेली, जिसके वजह से भारत के लिए खेलने का मौका मिला, और इनके इलावाह मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार को भी मौका मिला, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को आराम दिया है, जिसको लेकर कोहली फैंस ने रोहित की लगाई क्लास और सोशल मीडिया पे जमके बरसे।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया बाहर

India vs Bangladesh Highlights

टॉस हार कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 8 विकेट खोकर 265 रनो का लक्ष दिया था भारत को, श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन ने 80 रन बनाया, जबकि तौहीद हृदोय ने 54 और नसूम अहमद ने 44 रनो की पारी खेली, जबकि भारत के तरफ से शार्दुल ठाकुर 3 विकेट और मोहम्मद शमी 2 विकेट लिए, इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक एक विकेट लिए।

ये भी पढ़े: ICC Rankings 2023

बांग्लादेश ने सुपर 4 के आखरी मुकाबला में भारत को 6 रनो से हराया, और ये हार भारत के लिए बहुत ही शर्मनाक था, क्यों की Asia Cup History में पिछले 11 सालो से बांग्लादेश ने भारत को नहीं हराया था, लेकिन आज वो दिन आही गया और भारत को एशिया कप 2023 में हारा दिया, 265 रनो को पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 259 रनो पे ऑल आउट हो गई, रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया बाहर ताकि कोहली को आराम मिल सके। हालाकि कोहली के फैंस इसको लेकर अलग ही सोशल मीडिया पे तबाही मचाएं हुए है। उनके साथ साथ और भी खिलाड़ी को आराम दिया गया था।

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन शुबमन गिल बनाए, गिल ने महज 133 गेंदों में 121 रनो की शानदार शतकीय पारी खेला, जबकि गिल का शानदार पारी भारत के लिए बेकार गया, इनके अलावा अक्षर पटेल 42 रन, सूर्यकुमार 26 रन बनाए। बाकी इनके अलावा कोई खास नहीं खेला, जिसके वजह से भारत ने मैच गवा दिया।

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया बाहर।

भारत बनाम बांग्लादेश : एशिया कप 2023 फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में बहुत सारे खिलाड़ी को आराम दिया है, जैसे विराट कोहली (Virat Kohli) हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया, ताकि भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला में अच्छा प्रदर्शन कर सके। बता दे की 17 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका के बीच फाइनल होगा, जबकि बाहर होने वाले खिलाड़ी के जगह पे मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को मौका दिया। जबकि तिलक वर्मा ने इस मैच में डेब्यू किया,

ये भी पढ़े: IPL me sabse jyada six kiske hai

लेकिन रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया बाहर तो फैंस हुए मायूस, और जिसको लेकर कोहली फैंस ने जमकर रोहित शर्मा को लताड़ा, एक फैंस ने यहां तक कह डाला की मुंबई इंडियंस का दोस्ती निभाई जा रही है, और रोहित नहीं चाहता है की विराट सचिन तेंदुलकर का 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़े। और एक फैंस ने कहा कोहली को बाहर किया इसलिए रोहित शून्य पे आउट हुआ है, रोहित शर्मा ने विराट कोहली को किया बाहर जिसको लेकर कोहली फैंस हुए नाराज थे, तो दोस्तो आप अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे, अगर कोई सवाल हो तो Cricket Friendly को फेसबुक, इंस्टाग्राम पे मेसेज करे, धन्यबाद।

सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा पे जमकर बरसे

https://twitter.com/saurav_viratian/status/1702619704790274120?t=5s_kbsX4_hFu2wdtY_L9fQ&s=19

Leave a comment