WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड, टी20, वनडे और टेस्ट में कौन सबसे ज्यादा मैच जीता

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड, भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड टी20, भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड वनडे, भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड टेस्ट, India vs Pakistan Head to Head

Ind vs Pak Head to Head: क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि भारत vs पाकिस्तान का मैच दुनिया का सबसे बड़ा मैच होता है, इसलिए भारत और पाकिस्तान का मैच पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला मैच भी है, जबकि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाला सभी मैच बेहद ही रोमांचक होता है, तो आइए जानते है सभी फार्मेट में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड और इन दोनों टीमों में कौन सा टीम बेहतर है।

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड टी20 (Ind vs Pak Head to Head in T20)

Ind vs Pak T20: भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड टी20 में देखे तो इंडिया का आंकड़ा काफी बेहतर है, भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 12 मैच खेला जा चुका है, जिसमें भारत ने 9 मैच जीती है, जबकि पाकिस्तान केवल 3 ही मैच अपने नाम किया है, बता दे की भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था, जबकि ये मैच टाई हो गया था, जिसके बाद भारत ने बॉल-आउट में पाकिस्तान को हराया था।

टीम 

भारत

पाकिस्तान

अवधि

2007-24

2007-24

कुल मैच

12

12

जीत

9

3

हार

3

9

बे नतीजा 

0

0

बराबरी

0

0

भारत में जीत

2

1

पाकिस्तान में जीत

0

0

दूसरे देश में जीत

7

2

उच्चतम स्कोर

192

182

सबसे कम स्कोर

85

83

जीत %

75%

25%

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड वनडे (Ind vs Pak Head to Head in ODI)

Ind vs Pak ODI: भारत बनाम पाकिस्तान वनडे की बात करे तो, पाकिस्तान और भारत के बीच कुल 135 वनडे मैच खेला गया है, जिसमें पाकिस्तान 73 मैच जीता है, जबकि भारत केवल 57 मैच जीता है, हालाकि भारत वनडे में थोड़ा कम जीता है, लेकिन खास बात ये है की वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत के बीच 7 मैच हुआ है, लेकिन 7तो मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया है, बता दे की भारत अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान से 1978 में खेला था।

टीम 

भारत

पाकिस्तान

अवधि

1978-24

1978-24

कुल मैच

135

135

जीत

57

73

हार

73

57

बे नतीजा 

5

5

बराबरी

0

0

भारत में जीत

12

14

पाकिस्तान में जीत

11

19

दूसरे देश में जीत

34

40

उच्चतम स्कोर

356

344

सबसे कम स्कोर

79

87

जीत %

42%

54%

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड टेस्ट (Ind vs Pak Head to Head in Test)

Ind vs Pak Test: भारत और पाकिस्तान का टेस्ट मैच की आंकड़ों की बात करे तो, भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 59 टेस्ट मैच खेला गया है, जिसमें भारत 9 मैच जीता है और पाकिस्तान 12 मैच जीता है, जबकि इन दोनों टीमों के बीच 38 मुकाबले ड्रा हुआ है, हालाकि टेस्ट में दोनो टीमों के आंकड़े लगभग बराबर है। जबकि भारत पाकिस्तान से अपना पहला टेस्ट 1952 में खेला था, जिसमें भारत ने 70 रनो से पाकिस्तान को हराया था।

टीम 

भारत

पाकिस्तान

अवधि

1952-07

1952-07

कुल मैच

59

59

जीत

9

12

हार

12

9

बे नतीजा 

0

0

ड्रा

38

38

भारत में जीत

7

7

पाकिस्तान में जीत

2

5

दूसरे देश में जीत

0

0

उच्चतम स्कोर

675

699

सबसे कम स्कोर

106

116

जीत %

15%

20%

भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (India vs Pakistan Overall Record)

Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच सभी फार्मेट मिलाकर कुल 206 मैच खेला गया है, जिसमें भारत को 75 मैचों में जीत मिली है, वही पाकिस्तान को 88 मैचों में जीत मिली है। जबकि 5 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है और 38 मैच ड्रॉ हुआ है, हालाकि भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड आंकड़े के हिसाब से दोनो ही टीमें लगभग बराबर है, लेकिन बता दे की पाकिस्तान की पहले की टीम ज्यादा मैच जीती थी, इसलिए वनडे में पाकिस्तान का आंकड़ा थोड़ा बेहतर है, हालाकि फिलहाल की टीम पे भारत का पलड़ा भारी है।

टीम 

भारत

पाकिस्तान

अवधि

1952-24

1952-24

कुल मैच

206

206

जीत

75

88

हार

88

75

बे नतीजा 

5

5

ड्रा

38

38

भारत में जीत

21

22

पाकिस्तान में जीत

13

24

दूसरे देश में जीत

41

42

उच्चतम स्कोर

675

699

सबसे कम स्कोर

79

83

जीत %

36%

42%

Leave a comment