Indian Premier League Final 2024, KKR ने तीसरी बार जीता IPL Trophy, KKR vs SRH 2024 Highlights IPL Final
Indian Premier League Final 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल 2024 का ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, 10 साल के बाद KKR ने तीसरी बार जीता IPL Trophy, आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की कोई टीम एक तरफा फाइनल जीती है, जब की ऐसा उम्मीद नहीं था की हैदराबाद इतनी खराब खेलेगी, जबकि ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा अच्छे फॉर्म में थे लेकिन आज उनका बल्ला नहीं चला, और बाकी बल्लेबाजो ने भी खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते हैदराबाद को इतनी सर्मनक हार का सामना करना पड़ा
Indian Premier League Final 2024
KKR vs SRH Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, और पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गए, जबकि हैदराबाद के बल्लेबाजो ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते आईपीएल फाइनल में हार का सामना करना पड़ा,
वही कोलकाता के बल्लेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 10.3 ओवर में ही 114 रन बनाकर KKR ने तीसरी बार जीता IPL Trophy, केकेआर के तरफ से आज के हीरो बने गुरबाज और वेंकटेश अय्यर, इन दोनों बालेबाजो ने शानदार बल्लेबाजी की, वेंकटेश अय्यर 52 रन तो वही गुरबाज ने 39 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: IPL me sabse jyada six kiske hai
आईपीएल फाइनल में हैदराबाद के बल्लेबाज हुए फेल
Indian Premier League Final 2024: हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए थे जबकि अभिषेक शर्मा महज 2 रन ही बना पाए, उसके बाद हेड ने भी गोल्डेन डॉक पे आउट हो गए, हालाकि इन दोनों बल्लेबाजो से हैदराबाद को काफी उम्मीद थी, क्योंकि ये दोनो अच्छा प्रदर्शन करते तो एक अच्छा स्कोर हो सकता था, तीसरे नंबर पे बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी ने भी महज 9 रन बनाकर वापस चले गए, जिसके वजह से हैदराबाद ने 21 रन पर अपना 3 विकेट खो चुकी थी।
उसके बाद एडेन मार्कराम और नितीश रेड्डी के बीच एक छोटी सी पार्टनरशिप हुआ था, लेकिन फिर हर्षित राणा ने रेड्डी को 13 रनो पर आउट कर दिया, एडेन मार्कराम केवल 20 रन बनाए, इनके अलावा क्लासेन ने भी 13 रन बनाकर आउट हो गए, हैदराबाद के कोई भी बल्लेबाज पिच पे टिकने का नाम ही नहीं ले रहा था, एक बल्लेबाज आ रहा था तो दूसरा जा रहा था, जिसके वजह से हैदराबाद ने महज 113 रन पर ऑल आउट हो गई, हालाकि हैदराबाद के तरफ से सबसे ज्यादा रन पैट कमिंस ने 24 रन बनाया था।