IPL 2024 Prize Money Hindi, कैच ऑफ द सीजन, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर, ऑरेंज कैप, 2024 में पर्पल कैप धारक कौन है?
KKR vs SRH IPL Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 का चैंपियन बन गई है, और इस जीत के साथ केकेआर ने तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, बता दे की हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 113 रनो पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में कोलकाता ने महज 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर आईपीएल 2024 का फाइनल अपने नाम कर ली थी, और इस जीत के साथ कोलकाता अब आईपीएल का तीसरी सबसे बड़ी टीम बन गई हैं। तो आइए जानते हैं IPL 2024 Prize Money Hindi के बारे में।
IPL 2024 Prize Money Hindi, जानिए किसे कितना अवार्ड और पैसा मिला
IPL 2024 Prize Money Hindi: इस साल आईपीएल 2024 में कुल 46.5 करोड़ रूपये खिलाड़ियों पर बरसाई गई, फाइनल में प्रवेश करने वाली दोनो टीमों को पैसा दिया जाता है, चाहे वो टीम फाइनल हारे या जीते, हालाकि हारने वाली टीम को थोड़ा कम पैसा मिलता है, आईपीएल फाइनल जीतने के बाद कोलकाता को 20 करोड़ दिया गया है, जबकि हारने वाली टीम हैदराबाद के खाते में 12.5 करोड़ आए।
और इतना ही नहीं बल्के प्लेऑफ में जाने वाली टीम पर भी पैसे की बारिश हुई है, यानी नंबर 3 और 4 पे जो भी टीमें होती है उन्हे भी पैसा दिया जाता है, तीसरे नंबर पे रहने वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ मिला। और चौथे नंबर पे रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6.50 करोड़ दिया गया।
ऑरेंज कैप धारक को कितना पैसा मिलता है?
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप (Orange Cap) दिया जाता है, जबकि आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली है, और कोहली को पूरे 10 लाख दिए गए, विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 15 मैचो में 741 रन बनाए है।
2024 में पर्पल कैप धारक कौन है?
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप (Purple Cap) दिया जाता है, जबकि आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल के नाम है, हर्षल पटेल ने 14 मैच में 24 विकेट लिए है, इसलिए Purple Cap होल्डर हर्षल पटेल को 10 लाख रुपए मिला।
कैच ऑफ द सीजन (Catch of the Season IPL 2024)
आईपीएल 2024 में कैच ऑफ द सीजन कोलकाता के रमनदीप सिंह को मिला है, जो की रमनदीप सिंह को 10 लाख रुपए दिया गया। उन्होने लखनऊ के खिलाफ मैच में अरनिश कुलकर्णी का शानदार कैच पकड़ा था, जो की इस सीजन का सबसे बेस्ट कैच था।
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर (Most Valuable Player)
आईपीएल 2024 का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड सुनील नारायण को दिया गया , केकेआर के लिए नारायण काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे, जबकि सुनील नारायण ने इस साल 488 रन और 17 विकेट लिए हैं, जिसके वजह से नारायण को पूरे 10 लाख रुपए मिले।
ये भी पढ़ें: Indian Premier League Final 2024
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन
आईपीएल 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन हैदराबाद के नीतीश रेड्डी को दिया गया, रेड्डी ने इस सीजन 13 मैचों में 33.67 के औसत से 303 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए, जिसके कारण नीतीश रेड्डी को 10 लाख रूपए दिया गया।
गेम चेंजर ऑफ द सीजन
आईपीएल 2024 में गेम चेंजर ऑफ द सीजन का अवार्ड भी सुनील नारायण को मिला, जो की 10 लाख रुपए मिला, नारायण ने इस साल काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी, और केकेआर को आईपीएल 2024 फाइनल जिताने के लिए काफी अहम भूमिका निभाया था।
स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (Best Striker in IPL 2024)
दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर को स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला है, जेक फ्रेजर ने 9 मैचों में 234.04 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज रहे हैं, जिसके वजह से उन्हें 10 लाख रूपए दिया गया।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा चौका किसका है
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा चौका हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के नाम है, हेड ने आईपीएल 2024 में 64 चौका लगा चुके है, इसलिए 4s ऑफ द सीजन का अवार्ड ट्रैविस हेड को मिला, जिसके कारण उन्हें 10 लाख से नवाजा गया।
आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्का किसका है?
हैदराबाद के उभरता सितारा अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा छक्का लगाए है, अभिषेक शर्मा ने 42 छक्का लगाए है, हालाकि अभिषेक शर्मा को भी 10 लाख दिया गया है। तो वही दुसरे नंबर पे विराट कोहली है, कोहली ने 38 छक्के लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: IPL Prize Money 2023 Players List
फेयर प्ले अवार्ड 2024 (Fair Play Award 2024)
सनराइजर्स हैदराबाद फेयर प्ले में नंबर 1 पर है, जिसके चलते हैदराबाद टीम को फेयर प्ले अवार्ड 2024 दिया गया, हालाकि इस साल मैदान पर सबसे अच्छा खेल भावना दिखाई, जिसके वजह से 10 लाख का इनाम दिया गया। तो इस तरह से मैंने IPL 2024 Prize Money Hindi के बारे में पूरी जानकारी दिया हूं, अगर अब भी आपका कोई सवाल है तो नीचे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करे, और जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे। Cricket Friendly