WTC Final 2023 Hindi Venue, WTC 2023 Final, WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज, WTC Final 2023 India Playing 11, Most Runs for India in WTC
WTC Final 2023: आईपीएल खतम होने के बाद टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज WTC Final 2023 के लिए लंदन पहुंच चूके है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC Final मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा, दोनो ही टीम इस मैच के लिए अभ्यास शुरू कर दी है, भारतीय बल्लेबाज इस बार पूरी कोशिश करेगी फाइनल जीतने के लिए, क्यों की टीम इंडिया पिछले 10 साल से आईसीसी ट्राफी नहीं जीती है, जबकि पिछली बार WTC Final में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, आइए देखते है भारत के तरफ से कौन से बल्लेबाज WTC में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज किंग कोहली हैं जो की अब तक 31 मैचो के 52 पारियों में 1803 रन बना चुके है, इस बीच विराट कोहली ने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है, जो की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया था, जबकि ये मैच टीम इंडिया 137 रनो से जीत गई थी, बता दे कि विराट कोहली आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है, रोहित शर्मा ने अब तक 22 मैचों की 36 पारियों में 1794 रन बना चुके है, जबकि कोहली से मात्र 10 रन ही पीछे है, इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं, और इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है, जो की साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था, और वो मैच 202 रनो से भारत जीत लिया था। हालाकि इस समय रोहित शर्मा खराब फॉर्म में चल रहे है, लेकिन हम सब भारतीय चाहते है की रोहित फिर से शतक लगाए और टीम इंडिया WTC Final में जीत हासिल करे।
ये भी पढ़ें – IPL Prize Money 2023 Players list with price, Hindi
चेतेश्वर पुजारा ( Cheteshwar Pujara)
चेतेश्वर पुजारा खास कर टेस्ट के लिए जाने जाते हैं, जबकि इस लिस्ट में तीसरे स्थान पे है, पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 34 मैचों की 60 पारियों में 1728 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, और इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में चौथे नंबर पे है, पंत ने अभी तक 24 मैचों के 41 पारियों में 1575 रन बना चुके है, जिसमे उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए है, इस दौरान पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 146 रनो का है, हालाकि ऋषभ पंत इस बार चोट के वजह से WTC में टीम इंडिया के हिस्सा नही है।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
भारतीय स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में 5वे स्थान पे है, जबकि अजिंक्य रहाणे इस बार आईपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, जिसके कारण टीम इंडिया में जगह मिली, रहाणे ने अब तक 26 मैचों की 45 पारियों में 1443 रन बनाए है, इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके है, और इस बीच रहाणे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रनो का है, तो ये रहा WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज।
ये भी पढ़ें – IPL me sabse jyada six kiske hai
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.