विराट कोहली के शतक के बाद आया गौतम गंभीर का बयान सुर्खियों में बना हुआ है और इसे लेकर एक बार फिर आग बबूला हुए विराट कोहली के फैंस, दरअसल हैदरबाद और आरसीबी के बीच गुरुवार को मैच खेला गया था, जिसमे विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 63 गेंदों में 100 रनो की पारी खेली थी, इस बीच 4 छक्के और 12 चौके लगाए थे, जिसके बदौलत आरसीबी के टीम ने 8 विकेट से वो मैच जीता लिया था, जबकि विराट कोहली इस शतक के बाद क्रिस गेल के सबसे ज्यादा शतक की बराबरी कर लिए है
Virat Kohli: विराट कोहली के इस शतक के बाद लगभग सारे दिग्गज क्रिकेटर्स ने जमकर तारीफ की है, और करे भी क्यों न इतना शानदार जो पारी खेले थे, लेकिन गौतम गंभीर ने कोहली के शतक के एक दिन बाद सोशल मीडिया पे पोस्ट किया है, जिसे देख कर कोहली के फैंस गुस्से में नजर आ रहे है, जबकि गंभीर ने इस पोस्ट में किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन कोहली के फैंस का कहना है की ये पोस्ट कोहली के तरफ इशारा कर रहा है, ये पूरा मामला गंभीर के एक ऐड पोस्ट को लेकर है, जिसको लेकर गंभीर के पोस्ट पे भड़के कोहली के फैंस।
दरअसल गंभीर ने शुक्रवार को ट्विटर पे एक ऐड पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है, जितने का मजा तभी आता है, जब सामने वाले को भी खेलना आता हो और तुम यहां बच्चों के साथ खेल के खुद को चैंपियन बता रहे हो, गंभीर का ये पोस्ट भले ही ऐड का है, लेकिन फैंस इसे कोहली से जोड़ रहे है और इसे लेकर गंभीर को खूब सुनाया, फैंस का कहना है इसमें किसी का नाम तो नही है लेकिन गंभीर ने कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की है, जबकि इसके बाद फैंस गंभीर को ही ट्रोल करने में जुटे है, और उनकी पिछली रिकार्ड भी गिना रहे है,
और यही नही राजत शर्मा के ट्वीट को भी याद दिला रहे है, तो दोस्तो आपको क्या कहना है इसके बारे में कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। Virat Kohli vs Gautam Gambhir.
देखे गंभीर के पोस्ट पे कोहली के फैंस का रिएक्शन