KKR vs LSG

अखरी गेंद तक लड़ते रहे रिंकू सिंह फिर भी लखनऊ ने कोलकाता को 1 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंची।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनो का लक्ष दिया था जिसके जवाब में कोलकाता ने 175 ही बना सकी

कोलकाता को जीत के लिए आखरी 2 ओवर में 41 रन चाहिए था और सामने रिंकू सिंह मौजुद थे

लखनऊ के लिए 19वा ओवर नवीन उल हक लेकर आए जिसमे रिंकू सिंह ने 4 चौके और 1 छक्का जड़ दिया।

नवीन उल हक के इस ओवर से कुल 20 रन आए, जबकि अभी भी जीत के लिए आखरी ओवर में 21 रन चाहिए था

20वा ओवर यश ठाकुर लेकर आए और पहले 3 बॉल में मात्र 3 रन दिए अब आखरी 3 गेंदों में 19 रन चाहिए था

चौथा गेंद वाइड फेका फिर चौथा गेंद पे छक्का जड़ दिया और 5वे पे चौका उसके बाद फिर छक्का लागा दिया, रिंकू सिंह ने इस ओवर से कूल 20 रन 

भले ही केकेआर 1 रन से मैच हार गई, लेकिन रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेला और दिल जीत लिया सबका

जबकि रिंकु सिंह ने 33 गेंदों में 67 रनो की बेहतरीन पारी खेली और इस बीच 4 छक्के और 6 चौके लगाए

विराट कोहली के फैंस ने किया नवीन उल हक का जीना मुश्किल